बिहार में दस्तक देने के साथ ही मॉनसून सुस्त पड़ गया। इसकी उत्तरी सीमा अभी भागलपुर और रक्सौल तक बनी हुई है। पटना समेत अन्य जिलों की ओर इसके आगे बढ़ने पर मौसम विभाग ने अपडेट दिया है।