लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पांडेय पुरा निवासी पवन प्रसाद पिता शिव नारायण प्रसाद के पहाड़पुरी स्थित सरकारी क्वार्टर के पीछे नवनिर्मित मकान से शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने बंद घर में ताला तोड़कर नगद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ले। पवन प्रसाद ने बताया कि नवनिर्मित मकान में शुक्रवार को संध्या पांच बजे तक थे। पत्नी और बच्चे मायके चले गए थे। इसलिए घर का ताला बंद करके अपने पैतृक आवास पांडेय पुरा चले गए। जब शनिवार को दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचे तो घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।
अंदर जब प्रवेश किया तो घर में रखें अलमीरा टूटा हुआ पाया। उसमें रखे 28 हजार रुपये नगद, सोने के अंगूठी, चैन, लॉकेट, चांदी का पायल समेत कई अन्य सामान गायब है। जबकि रूम में रखे अन्य सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

पुलिस ने मौके से चोरों द्वारा ताला तोड़ने के लिए लाये लोहे की रड भी बरामद किया है। इस मामले को लेकर पवन प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है। इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

​