रांची | रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पिछले एक दशक सेवा दे रहे गेस्ट फैकल्टी का मानदेय भुगतान पिछले 13 माह से नहीं है। शनिवार को कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा से गेस्ट फैकल्टी मिले और बकाया मानदेय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। कुलपति ने कहा कि 10 दिनों के अंदर बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। मानदेय बकाया से संबंधित प्रस्ताव नए फार्मेट में कॉलेजों को शीघ्र भेजने के लिए कहा गया है। कुलपति ने कहा कि मैं स्वयं प्रस्ताव लेकर शिक्षा विभाग जाउंगा। ताकि भुगतान हो सके। गेस्ट फेकल्टी पिछले आठ-नौ साल से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन करते आए हैं। अचानक रांची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मूल्यांकन कार्य से बाहर कर दिया गया है। कुलपति ने कहा कि भविष्य में अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

​