एजुकेशन रिपोर्टर|रांची स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस सेशन से इंटरमीडिएट सभी स्ट्रीम के एडमिशन सीटों में कटौती की गई है। इसके बाद शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायक और सांसदों का घेराव किया। इस क्रम में दर्जन भर विधायक-सांसदों ने डिमांड के समर्थन में सीएम के नाम चिट्ठी लिखी है। साथ अनुदान राशि में 80 प्रतिशत वृद्धि का समर्थन किया है। मोर्चा के रघुनाथ सिंह, कुंदन कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद ,अरविंद सिंह, मनीष कुमार ,संजय कुमार, गणेश महतो ,नरोत्तम सिंह, देवनाथ सिंह ,इंद्रदेव महतो, रघु विश्वकर्मा ने एक स्वर से कहा कि सरकारी प्लस टू हाईस्कूलों में सभी विषयों की पढ़ाई नहीं होती है। वहीं अधिकांश सरकारी डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है। इधर स्थापना अनुमति और प्रस्वीकृत इंटर कॉलेजों की सीटों में कटौती की गई है, जो छात्रहित में नहीं है। ऐसे में छात्रों का दूसरे राज्यों में पलायन तय है।