देशव्यापी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर नीट एग्जाम में हुई धांधली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का किया गया पुतला दहन। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कमेटी ने नीट एग्जाम धांधली मामले में न्याय पूर्ण कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मीडिया को बताया कि पूरे देश में नीट एग्जाम को लेकर कई छात्र कई वर्षों से तैयारी करते हैं और ऐसे में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से परीक्षा टाल दी जाती है और धांधली कराई जाती है जिसे छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। इस तरह से कांग्रेस पार्टी पूरे देशव्यापी में केंद्र सरकार के खिलाफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने नीट एग्जाम धांधली मामले में संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच की आदेश दिया है। केंद्र सरकार अगर छात्रों के साथ उनके भविष्य की उज्जवल कामना की राह आसान नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आगामी चक्का जाम करने का काम करेंगे। यह सरकार झूठ की पुलिंदा पर बनी है और आए दिन किसी न किसी परीक्षा की एग्जाम से पहले पेपर लीक हो जाती है ऐसी सरकार से उम्मीद नहीं किया जा सकता है इसलिए पूरे देश में छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश है।