गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित पुलिस कार्यालय में रविवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से एसपी दीपक कुमार शर्मा उपस्थित थे। मीटिंग में अपराध नियंत्रण को लेकर सभी एसडीपीओ और थानेदार को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं हत्या और घरेलू विवाद से जुड़े मामलों के साथ डकैती व लूटपाट की घटनाओं में तेजी से उद्भेदन व निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय के आसपास प्रतिबंधित तंबाकू के खरीद बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित बाद में लोकसभा और गांडेय विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं बेहतर काम करने वाले कई पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने जिन अधिकारियों को सम्मानित किया है उसमें जिले भर के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक शामिल है। मौके पर एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि जल्द ही अन्य पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया जाएगा।

​