बोकारो | सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव प्लॉट नंबर 772 निवासी नयन कुमार सिंह ने फ्लैट दिलाने के नाम पर उनकी बहन प्रेमा सिंह से ठगी करने का चास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामले में कहा है कि मेरी बहन ने बीते 31 जुलाई को जोधाडीह मोड़ स्थित उर्मिला टावर में फ्लैट नंबर-103 बुक कराया था। जिसमें आयुष कंस्ट्रक्शन के मालिक संजय कुमार भगत को मेरी बहन ने 25 मई 2016 से 10 मार्च 2020 तक कई किश्तों में 8 लाख 91 हजार रुपए कैश व चेक में कई किस्तों में दिए। जब आरोपी को फ्लैट देने के लिए कहा गया, तो टाल मटोल करने लगा, उसकी मंशा रुपए हड़पने की है। अब वह ना तो फ्लैट दे रहा है और ना ही पैसा लौटा रहा है।