बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की लंबे समय से चली आ रही मांग औद्योगिक क्लस्टर को उद्योग विभाग ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के फेज 4 में चार एकड़ जमीन दी गई है। इस क्लस्टर निर्माण से अब यहां के उद्योगों का विकास तेजी से होगा। औद्योगिक विकास होने के साथ-साथ यहां पर बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का भी सृजन होगा। विदित हो कि यहां पर क्लस्टर निर्माण के लिए लगभग तीन दशक से मांग हो रही थी। क्लस्टर निर्माण होने से बंद हो रही इकाइयों के फिर से चालू होने की उम्मीद जगेगी। क्लस्टर बनने की सूचना से उद्यमियों में खुशी की लहर है। इस उद्योग क्लस्टर के निर्माण में कुल 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि 10 प्रतिशत राज्य सरकार की और बाकी उद्यमियों की होगी। राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए बियाडा के फेज 4 में चार एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। जबकि इस क्लस्टर के सभी 50 सदस्यों को दो-दो लाख रुपए अपने हिस्से से जमा करने होंगे। औद्योगिक क्लस्टर निर्माण के लिए 50 उद्यमियों की एक टीम बनाई गई है। इसमें सदस्य बनने वाले सभी 50 उद्यमियों को दो-दो लाख रुपए जमा करने होंगे। औद्योगिक विकास के रास्ते खुलेंगे : डीसी डीसी विजया जाधव ने कहा कि बियाडा में औद्योगिक क्लस्टर के लिए 4 एकड़ जमीन की स्वीकृति मिल चुकी है। अब इसमें प्राथमिकता के आधार पर रजिस्ट्रेशन के स्वीकृति दी जाएगी। इस क्लस्टर के बनने से औद्योगिक विकास के रास्ते खुलेंगे। बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार सृजन होगा।