IND VS AUS : टी20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की चकाचौंध में डेविड वॉर्नर की बड़ी उपलब्धि ‘दबकर’ रह गई. इस मैच में गुरबाज का कैच लपककर वॉर्नर टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा कैच (24) पकड़ने वाले फील्डर बने. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (30 मैचों में 23 कैच) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके वॉर्नर के पास भारत के खिलाफ 22 जून के मैच में भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है.