कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी जानकारी स्थानी पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड एयरपोर्ट पहुंच गया है और एयरपोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले बम की धमकी वाला मेल दिल्ली एयरपोर्ट पर भेजने के आरोप में रविवार को एक 13 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया. इसको लेकर पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने बताया कि मनोरंजन के लिए बच्चे ने इस मेल को भेजा था.

इंदौर एयरपोर्ट को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

शुक्रवार (21 जून) को मध्य प्रदेश के इंदौर के अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ान की धमकी मिली थी. इसमें भी ई मेल आईडी पर ही धमकी दी थी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इंदौर, भोपाल सहित देश के 50 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, एयरपोर्ट अधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करा दी है.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 और कुछ फ्लाइट्स में बम होने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद टर्मिनल मैनेजर ने बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी जांच अभी भी जारी है. वहीं, 8 अप्रैल, 2022 को बेंगलुरु के 16 स्कूलों को ईमेल से धमकी मिला था. इस मेल में लिखा था कि स्कूलों के अंदर बम प्लांट किए हैं. हालांकि जांच में पता चला कि इस धमकी में कोई सच्चाई नहीं थी.