सफाई मित्रों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा – ईओ
नया मजदूरी दर जल्द लागू करने का ईओ ने दिया है आश्वासन – राकेश सिंह
नगर परिषद फुसरो के सभागार में दैनिक सफाई कर्मियों के साथ नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें नप के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष छेदी नोनिया भी मौजूद थे। बैठक में मजदूरों की बढ़ोतरी राशि, एरियर भुगतान पर चर्चा हुई। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी से बढ़ोतरी राशि पर 8 घंटे कार्य करने हेतु बात कही गई। इसके अलावा सीसीएल के क्वार्टरों के सेफ्टी टैंक का पानी नाली में गिराने पर पूर्व में भी आवेदन देकर सीसीएल को अवगत कराया गया था, परंतु इसके बावजूद भी अभी तक सेप्टिक टैंक का पानी नाली में गिराया जा रहा है। इस संदर्भ में सीसीएल को नोटिस देने की बात कही गई। ईओ श्री कुंभकार ने बताया कि नप फुसरो के सफाई मित्रों के साथ समस्याओं को लेकर बैठक की गई। इसमें सफाई मित्रों की समस्याओं को जल्द दूर करने का निर्णय लिया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग के कार्यकाल के दौरान सरकारी गाइडलाइन के तहत सफाई मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई थी। इसमें कार्यालय के द्वारा ताल मटोल किया जा रहा था। उसी को लेकर आज बैठक रखी गई थी। इसमें पूर्व में भुगतान किया जाने वाला वेतन एरियर के रूप में एक महीने के अंदर सफाई मित्रों को दिए जाने का आश्वाशन कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है। इसके अलावा इस बैठक में काफी समस्याओं का निष्पादन करने का कार्य किया गया। बताया कि सरकार के द्वारा जारी नया न्यूनतम मजदूरी दर तय हुआ है उसको भी बढ़ोतरी करने का कार्यपालक ने आश्वासन दिया है। कहा कि हम लोगों का कार्यकाल खत्म हुए लगभग डेढ़ साल हो चले हैं। इसमें ईओ साथ समीक्षा बैठक भी की गई है। हमारे कार्यकाल में 30 सामुदायिक भवन तथा मॉड्यूलर शौचालय बनाए गए थे। जिसमें आज पानी की व्यवस्था नहीं है। उसमे जल्द से जल्द पानी का कनेक्शन कराए जाने की मांग की गई है। जिससे यह सामुदायिक भवन आमजन के उपयोग में लाया जा सके तथा शौचालय को प्रारंभ किया जा सके। जो योजनाएं लंबित रह गई है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की गई है। कार्यपालक महोदय आश्वस्त किए हैं कि सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा।
बैठक में नप कर्मी रवीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, सफाईकर्मियों में छोटू राम, राजू हांडी, राजेश कुमार डोम, दीपक, सुदर्शन डोम, रौशन कुमार, संतोष कुमार, सोनू, अक्षय कुमार, बजरंग, दिलीप डोम, राजेश कुमार हांडी, विक्रम डोम, आकाश कुमार, मुकेश घाँसी, जग्गू हांडी, सतीश कुमार, राजेंद्र डोम, जटलू डोम, विक्की कुमार, सनी कुमार सावन डोम, विजय डोम, विक्रम डोम आदि उपस्थित थे।