आश्वासन के बाद चक्का जाम आंदोलन वापस

जारंगडीह के खुली खदान मे गुरुवार को एनीपीएल कंपनी के द्वारा लगभग 140 मजदूरों का विगत 4 माह का वेतन भुगतान नहीं करने के कारण मजदूरों ने एनीपीएल कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर करीबन 10 बजे से चक्का जाम किया था।जानकारी के अनुसार मजदूरों का कहना था कि एनीपीएल कंपनी मे हमलोगों को कई महीनो से काम कर रहे हैं लेकिन कंपनी द्वारा काम कराकर 4 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है कहा जब तक 4 माह का वेतन नहीं मिलता है तो कंपनी को नहीं चलने दिया जाएगा और चक्का जाम रहेगा । अंत में जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी पीके गुईन क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता बोकारो थर्मल के एएसआई मनोज कुमार सिंह एवं एनीपीएल के 5 सदस्यीय मजदूरों के साथ महाप्रबंधक से वार्ता करने जीएम ऑफिस पहुंचे जहां जीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपका पेमेंट एनीपीएल कंपनी के रवि रंजन चौबे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है कल यानी शुक्रवार को किसी हाल में आप लोगों का पेमेंट कर दिया जाएगा, अगर नहीं करता है तो आप लोग स्वयं आकर हमसे मिले तब जाकर चक्का जाम आंदोलन मजदूरों ने वापस लिया।इस मौके पर सुजीत कुमार चौधरी, मंतोष कुमार सिंह, गुलाम नबी अंसारी, जिब्राइल अली, इस्तेखार आलम, अमन ,इम्तियाज, सन्नी ,अयूब, खालिद रजा, मुश्ताक अंसारी शहिद सहित सैकड़ो मजदूर मौजूद थे