बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर नावाडीह प्रखंड कार्यालय में सोमवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें 784 लोगों ने आवेदन ऑनलाइन कर पत्र जमा किया । शिविर का उद्घाटन प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम आदि ने किया।
प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों के ग्रामीणों ड्राइविंग लाइसेंस चाह कर भी जिला जा कर बना नही पाते थे। इस तरह से शिविर आयोजित कर किसी भी वाहन के चालक अपना लाइसेंस आसानी से बना सकते हैं।
वहीं बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने कहा ग्रामीणों क्षेत्रों के अधिकांश दो पहिया वाहन के चालक के पास ड्राईविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण सड़क दुर्घटना में कोई लाभ नहीं मिल पाता था। यही कारण है आज लाइसेंस के लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित किया गया है।
मौके पर जिला परिवहन प्रधान सहायक लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस शिविर में कुल 784 आवेदन प्राप्त हुआ है प्रखंड कार्यालय में सुविधा नही रहने के कारण सभी आवेदनकर्ता को 29 जून के बाद से जिले के परिवहन कार्यालय में बारी.बारी से बुलाकर फोटो ग्राफी, हस्ताक्षर के साथ.साथ प्रशिक्षण कर लार्निग दिया जायेगा।
शिविर में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर आईटी सहायक संतोष चौबे , जिला संडक सुरक्षा पदाधिकारी गोबिंद प्रताप सिंह , मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।