अमेरिकी न्याय विभाग के साथ किए गए एक समझौते के तहत विकीलीक्स के संस्थापक जूनियन असांजे बुधवार को आजाद हो जाएंगे. वह अपने ऊपर लगे एक गंभीर आरोप को स्वीकार करेंगे. फिर उन्होंने अमेरिकी अदालत बरी कर देगी.