देश में इमरजेंसी को लगे 50 साल पूरे हुए हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन लोगों ने इमरजेंसी का विरोध किया था. इमरजेंसी के काले दिन हमें याद दिलाते हैं कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को खत्म कर दिया था. भारत के संविधान को रौंदा गया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है.
‘भारत के संविधान को रौंदा गया’, पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा 2
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जो लोग आज भारतीय लोकतंत्र के संरक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठाई गई आवाजों को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी भारतीय लोकतंत्र में एक काला अध्याय है, जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा-सत्ता के दुरुपयोग और तानाशाही का खुला खेल उस वक्त खेला गया.
Read Also : इमरजेंसी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
The post ‘भारत के संविधान को रौंदा गया’, पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा appeared first on Prabhat Khabar.