धनबाद : एक जुलाई 2024 से नए कानून पारित होने के बाद धनबाद पुलिस ने जन जागरुकता अभियान के तहत एक अनोखी पहल की है। “पुलिस की पाठशाला’’ अभियान चलाया गया। झारखंड में सभी जगह हो रहा है। उद्देश्य है छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, घरेलु हिंसा से बचाव, नशा मुक्ति समेत कानून के विविध प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त बनाना। इसी कड़ी में आज पुलिस की पाठशाला धनबाद एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय मैं आयोजित की गई है जिसमें काफी संख्या में छात्राएं हैं मुख्य रूप से सम्मिलित हुई और उनके अपने हक की लड़ाई एवं कानून की जानकारी दी गई।