झारखंड के धनबाद में गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री ने काले धंधे करने वालों में हड़कंप मचा दिया। धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित सहयोगी नगर फेज थ्री में रहने वाले बहुचर्चित कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह के आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति का मामला कोयला कारोबारी पर पूर्व से ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही है। परन्तु अब केंद्रीय एजेंसी की एंट्री से मामले की गंभीरता बढ़ गयी है। सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम कई अन्य स्थानों पर भी जांच में जुटी हुई है। जांच जारी है। ईडी की कार्रवाई की तस्वीरें देखें…