भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप जीतने के बाद गुरुवार को स्वदेश पहुंच रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी बारबाडोस से सीधे नई दिल्ली पहुंचेगी. भारतीय टीम दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. इसके बाद शाम को टीम इंडिया की विक्ट्री परेड मुंबई में होगी. कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैंस से इस विक्ट्री परेड में पहुंचने को कहा है. रोहित का कहना है कि इस खास पल को वह अपने फैंस के साथ मनाना चाहते हैं.