भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप अपने नाम किया. फाइनल से पहले रोहित ने अपने खिलाड़ियों को यह कहकर मोटिवेट किया था कि आप सब मेरी ऑक्सीजन हो. रोहित ने कहा था कि मैं ऑक्सीजन के बिना माउंटेन नहीं चढ़ सकता. वर्ल्ड चैंपियन बनने के कई दिन बाद सूर्यकुमार यादव ने इसका खुलासा किया है.