रियान पराग टीम इंडिया में शामिल होने वाले असम के पहले क्रिकेटर हैं. वह जिम्बाब्वे दौरे पर इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस ऑलराउंडर ने बताया कि भारतीय टीम की जर्सी पहनना और टीम के साथ ट्रेवल करने को लेकर इतना उत्साहित था कि मैं अपना मोबाइल और पासपोर्ट भूल गया था. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.