अमेरिका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में कप्तान जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई. बटलर ने मैच के बाद कहा कि वह इसलिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, ताकि उनकी टीम जल्दी जीत दर्ज कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करे. बटलर ने हैट्रिकमैन क्रिस जॉर्डन की भी जमकर तारीफ की.