इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की. बटलर ने हरमीत सिंह की एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए. हरमीत भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जो अमेरिका की ओर से टी20 विश्व कप में खेल रहे हैं. इंग्लैंड से हार के बाद अमेरिका का सफर विश्व कप में खत्म हो गया. हरमीत ने जाते जाते अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया जो शायद ही दुनिया का कोई गेंदबाज बनाना चाहे.