BERMO
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में गुरूवार को प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह की अध्यक्षता में बाल सभा कर कन्या भारती का गठन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा ने वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया. सर्वसम्मति से कन्या भारती की प्रधानमंत्री स्वति कुमारी, सेनापति अदिति मिश्रा, सह सेनापति वीणा कुमारी मनोनित किया गया. कन्या भारती की चयनित छात्राएं विद्यालय संबंधी कार्य एवं गतिविधियों के संचालन में सहयोग करेंगी. सचिव श्री पांडेय ने चयनित दायित्ववान छात्राओं को शुभकामनाएं दी. प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कन्या भारती के दायित्व को समझाते हुए कहा कि इन दायित्वों से विद्यालय की गतिविधि सुचारू रूप से चलती है. विद्यार्थियों को दायित्ववान बनाने से राष्ट्र की नई पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. यहां छात्राओं की सर्वगुण संपन्न हो एवं अध्ययन के पश्चात अपने कार्य क्षेत्र में सहयोग कर सकें इसलिए इन दायित्वों को दिया जाता है. मौके पर कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, प्रीति प्रेरणा सिंह सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे.