जारंगडीह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक किया गया । बैठक में आयें हूऐ यूनियन प्रतिनिधियो एवं पूर्व के दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो पिछले वर्ष कमेटी थी, उसी कमेटी को इस वर्ष 2024 में भी पुनरावृति का निर्णय लिया गया । जानकारी के अनुसार कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गापूजा विधिवत तरीके से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया किंतु इस वर्ष कोषाध्यक्ष के रूप में प्रकाश गुप्ता को बनाया गया । जबकि दुर्गापूजा में चंदा की राशि जारंगडीह परियोजना में कार्यरत कर्मियों , अधिकारी से क्रमशः डेली वेजेज से रु 850 रुपया, मंथली वेजेज से ₹950 और अधिकारी से ₹1300 लेने का निर्णय लिया गया ।इस मौके पर पूजा सचिव सौरव दुबे ने कहा कि यह दुर्गा पूजा 65 वां वर्ष से शांति पूर्वक किया जा रहा है जिसमें जारंगडीह मे सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं इसके अलावे जारंगडीह मंदिर समिति की ओर से टिंकू पंडित के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर भरपूर सहयोग मिलने की बातें बैठक में हुई।