वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट परिसर में प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा के द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात् लक्ष्मी कुमारी गुप्ता, काजल कुमारी, असगर अली, सूरज कुमार एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्पित होने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने की बात बताई ।