फुसरो नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को फुसरो शहर के लिए प्रस्तावित योजनाओ के लिए डीपीआर पूरी तरह तैयार करने हेतु स्टेकहोल्डर की बैठक आयोजित की गयी. प्रस्तावित योजना तथा फुसरो बस पड़ाव, वेंडिंग जोन, मल्टी स्टोरेज काम्प्लेक्स, फुसरो कार्यालय भवन, शारदा कॉलोनी पार्क, मल्टी पर्पस कल्चर काम्प्लेक्स, मकोली नीचे धौडा में विवाह मंडप, बड़ा पुल निर्माण के लिए मास इन वोइड एवं एनएसएस संबंधित एजेंसी के द्वारा प्रॉजेक्टर के माध्यम से तैयार की गयी डीपीआर दिखाया गया एवं उस पर परिचर्चा की गयी. यहां डीपीआर बनाने वाली जुडको के प्रत्युश चौधरी, विमल टोपो एवं एनएसएस के अशोक कुमार व अभिषेक कुमार ने डीपीआर दिखाया एवं उस पर परिचर्चा की गयी.

मकोली नीचे धौडा में प्रस्तावित मैरिज हॉल के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए कंपनी के लोगों ने बताया कि 268 मीटर के इस प्लॉट में मैरिज हॉल का निर्माण किया जायेगा. इसमें एक एसी हॉल, 12 रूम, किचन, स्टोर रूम, ग्रीन रूम, शौचालय, पर्किंग, फाउंटेन एवं हाई मास्क लाइट सहित सीसीटीवी सर्विलेंस के सुविधा दी जायेगी. मल्टी पर्पस कल्चर काम्प्लेक्स का निर्माण फुसरो रैन बसेरा के पास निर्माण किये जाने की योजना है. इसमें एसी हॉल, वीआइपी लॉज, कॉन्फ्रेंस रूम, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था किया जायेगा. मल्टी स्टोरेज काम्प्लेक्स और सब्जी मंडी का निर्माण बेहतर तरीके से कर के सुविधा दी जायेगी. इसके अलावा मकोली और अमलो में 30 डिसमिल जमीन पर बेहतर रूप से सब्जी विक्रेताओं के लिए दुकान, ठेला, गुमटी लगाने वालों को सुविधा देने का प्लान है. वहीं शारदा कॉलोनी में 14 एकड़ के जमीन पर पार्क निर्माण किया जाना है. वहीं फुसरो नगर परिषद कार्यालय के लिए भवन का निर्माण डब्ल्यूटीपी प्लांट के समीप 1.5 एकड़ जमीन पर करने की योजना है. यहां योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से सुझाव लिया गया.फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढाते हुए विभाग को योजनाओं का प्रपोजल भेजा गया था. इसी के तहत स्टेकहोल्डरों के साथ विचार विमर्श हुई. जिसमें पांच योजनाओं का धरातल पर उतारने के लिए लोगों से राय लिया गया है. यहां स्टेकहोल्डर द्वारा कुछ इनपुट मिला है. इसे सामायोजित कर लिया जायेगा. इसके लिए जुडको को निर्देश दे दिया गया है. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष बैभव चौरसिया, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, कनीय अभियंता राजेश कुमार, प्रधान सहायक हरेंद्र कुमार, कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, तपन कुमार अडडी, दिव्यांश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, लालमोहन महतो, गेंदों ठाकुर, रीता देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.